समान द्रव्यमान $m$ के दो कण वृत्ताकार कक्षा में दिये गये बल के अन्तर्गत घूम रहे हैं

$F ( r )=\frac{-16}{ r }- r ^{3}$

पहला कण $r=1$ तथा दूसरा कण $r=4$ दूरी पर है। पहले तथा दूसरे कण की गतिज ऊर्जाओं के अनुपात के सर्वोत्तम आकलन का सत्रिकट मान होगा

  • [JEE MAIN 2018]
  • A

    $10^{-1}$

  • B

    $6 \times {10^{-2}}$

  • C

    $6 \times {10^2}$

  • D

    $3 \times {10^{-3}}$

Similar Questions

दो वस्तुओं की गतिज ऊर्जाओं का अनुपात $4 : 1$ है, तथा उनके रेखीय संवेग बराबर हैं। इनके द्रव्यमानों का अनुपात होगा

  • [AIPMT 1999]

किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा $36\%$ घटती है, तो उसके संवेग में होने वाली कमी ................ $\%$ होगी

दो पदार्थो के द्रव्यमान क्रमश: $4\,gm$ व $9\,gm$ है। यदि उनकी गतिज ऊर्जायें समान हों, तो उनके संवेगों का अनुपात होगा

एक कण क्षैतिज वृत्त में अचर चाल से गति करता है, तो इसके लिये अचर होगा

$3\, kg$ द्रव्यमान की एक वस्तु की गतिज ऊर्जा क्या होगी, यदि उसका संवेग $2\, N-s$ है